नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के सिलसिले में भारत से 495 सिख श्रद्धालुओं का वीजा जारी किया है। रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के सिलसिले में पाकिस्तान में इस महीने की 21 तारीख से 30 तक आयोजन होंगे। ये तीर्थयात्री पंजासाहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब जा सकेंगे।
courtesy newsonair