बीजेपी चुनाव की तैयारियों में तेजी से जुट गई है, ऐसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एक के बाद एक दौरे कर रहे हैं। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम डॉ.मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में राज्यसभा के नामांकन के बाद तेलंगाना जाएंगे। सीएम सिकंदराबाद और हैदराबाद में अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
सूत्रों की माने तो, आज सुबह 11 बजे विधानसभा में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष भाजपा के चारों राज्यसभा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समेत अन्य दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें