सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अहमदाबाद में 19वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजैम) का उद्घाटन किया। खेल और युवा सेवा राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेल से लेकर अंतरिक्ष तक के क्षेत्रों में हुए विकास में युवाओं के कौशल को निखरने का मौका मिला है। देश के इस अमृत काल में युवा शक्ति को सुसज्जित और सशक्त बनाकर राष्ट्र के विकास का उनका ध्येय खेल क्षेत्र में भी साकार हो रहा है। गुजरात की भूमि में आयोजित हो रही 19वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (निडजैम) इसका उदाहरण है।
मीडिया की माने तो, मुख्यमंत्री पटेल कहते है कि, देश के विभिन्न राज्यों के 616 जिलों से आए पांच हजार से अधिक एथलीटों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, यह गर्व की बात है कि दुनिया का सबसे बड़ा ग्रास रूट टैलेंट सर्च कार्यक्रम गुजरात में हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खिलाड़ियों को ‘जो खेले, वो खिले’ का सूत्र दिया है। उन्होंने देश में संपूर्ण स्पोर्ट्स इकोसिस्टम विकसित किया है और खेलकूद क्षेत्र में उज्ज्वल करियर के निर्माण के लिए खेल के केंद्रीय बजट में निरंतर वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2014 से लेकर अब तक नई-नई योजनाओं के माध्यम से खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। गत दस वर्षों में भारत के खिलाड़ियों द्वारा विभिन्न खेलों में हासिल की गई अप्रतिम उपलब्धियां इसका उदाहरण हैं। हमारे युवा खेल क्षेत्र में अपना करियर बना सके इसके लिए गुजरात सरकार द्वारा खेल क्षेत्र के बजट में लगातार वृद्धि की गई है। गुजरात में वर्ष 2002 में खेल क्षेत्र का बजट केवल 2.5 करोड़ रुपए था, जो इस वर्ष के बजट में बढ़कर 376 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों की प्रतिभा को बाहर लाने के उद्देश्य के साथ वर्ष 2010 में ‘खेल महाकुंभ’ की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने खेल महाकुंभ के स्वरूप को विस्तार देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर ‘खेलो इंडिया’ प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस वर्ष खेल महाकुंभ 2.0 में रिकॉर्ड ब्रेक 66 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसमें भी 44 लाख से अधिक खिलाड़ी तो 17 वर्ष से कम उम्र के हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें