Punjab: दीनानगर में सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार, करंसी और पहचान पत्र बरामद

0
33
Punjab: दीनानगर में सीमा पर BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार, करंसी और पहचान पत्र बरामद
(सीमा सुरक्षा बल) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर के दीनानगर इलाके में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास बीओपी ठाकुरपुर से पाकिस्तान की ओर से सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते समय एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गिरफ्तार किया है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, घुसपैठिए की पहचान मुहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मुहम्मद असलम निवासी डढ़वाल डाकघर, कोट नैना, शकरगढ़, जिला नरोवाल, पाकिस्तान के रूप में हुई है। आरोपी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था। दोपहर को उसे पाक बीओपी ठाकुरपुर पर भारत में प्रवेश करते ही ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवान ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार घुसपैठिए के पास से कुछ पाकिस्तानी करेंसी और पहचान पत्र बरामद हुआ है। बीएसएफ ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को दोरांगला पुलिस को सौंप दिया है। दोरांगला पुलिस ने मुहम्मद अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, भारतीय सुरक्षा बलों ने देश सीमा में घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। सुरक्षा बल ने बताया कि ये पाकिस्तानी नागरिक पंजाब के गुरदासपुर जिले के ठाकुरपुर गांव के पास भारतीय सीमा में एंट्री कर रहा था।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ ने बताया शुक्रवार 16 फरवरी को पंजाब के गुरदासपुर जिले में ठाकुरपुर गांव के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में एंट्री करते वक्त पकड़ा है। वो बाड़ के पास आईबी को पार कर रहा था। पूछताछ के दौरा पता चला कि वो अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आया था और उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक, संग्दिध नहीं मिला है। इसके बाद आरोपी को बीएसएफ की टीम ने आगी की जांच के लिए पंजाब पुलिस को सौंप दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here