अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ को लेकर चर्चा में हैं। ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ इस साल की बहुचर्चित फिल्मों से एक है। मिली जानकारी के अनुसार, इस उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म के टाइटल ट्रैक के रिलीज डेट की घोषणा की हैं। टाइटल ट्रैक आज यानि 19 फरवरी 2024 को लॉन्च होगा। बता दें कि, मेकर्स ने कल टाइटल ट्रैक का टीजर भी जारी किया था। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इसके अलावा मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और रोनित रॉय जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे।
मीडिया की माने तो, मेकर्स ने हाल ही में ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर जारी किया था। इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को सेना के जवान की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले खलनायक का सामना करेंगे। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये मेगा एक्शन फिल्म 10 अप्रैल, 2024 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें