सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी, जिसके बाद जनता से जुड़े प्रस्तावों को कैबिनेट की हरी झंडी मिल सकती है। भोपाल में 11 बजे मंत्रालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बुलाई गई है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में करीब दर्जनभर से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में आज उज्जैन में 1-2 मार्च को आयोजित होने वाले व्यापार मेले में भी ग्वालियर व्यापार मेले की तरह वाहन विक्रय पर पंजीयन शुल्क और रोड टैक्स में छूट पर चर्चा होगी। उद्योग विभाग की पहल पर परिवहन विभाग द्वारा टैक्स में 50 % छूट का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है। वही, आज की बैठक में युवाओं और कर्मचारियों के हित से जुड़े कुछ बड़े फैसले हो सकते है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें