अजय देवगन 2024 को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं। इस साल उनकी एक नहीं, बल्कि 5 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, ‘शैतान’ उन्हीं में से एक है। इस फिल्म में अजय की भिड़ंत अभिनेता आर माधवनआर माधवन से होगी। साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योतिका भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अब ‘शैतान’ से ज्योतिका की पहली झलक सामने आ चुकी है। ज्योतिका फिल्म में अजय की पत्नी बनी हैं।
मीडिया की माने तो, फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। जियो स्टूडियो ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ‘शैतान’ से ज्योतिका का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘मां उस शक्ति का नाम है, जो अपनों के लिए शैतान को भी टक्कर दे सकती है।’ फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
Maa uss shakti ka naam hai, jo apnon ke liye #Shaitaan ko bhi takkar dede!
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ajaydevgn @ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl #JioStudios #ADFFilms #PanoramaMovies @PanoramaMusic_… pic.twitter.com/ucq2TQUjN3
— Jio Studios (@jiostudios) February 19, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें