पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय अनुदान पर चर्चा शुरू होगी। आज विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू होगी। उसके बाद शून्य काल होगा, फिर ध्यानाकर्षण होगा। वहीं दूसरे हाफ में विभाग वार बजट पर चर्चा होगी।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रश्न काल में आज शिक्षा विभाग एवं भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, कला संस्कृत एवं युवा विभाग तथा खेल विभाग से संबंधित प्रश्न ले जाएंगे, जिसका उत्तर संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री देंगे। शून्य काल में सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाएंगे और सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। वहीं ध्यानाकर्षण में सरकार की ओर से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें