आँध्रप्रदेश के तिरुमला में स्थित भगवान वेंकटेश के मंदिर को TVS motors के MD सुदर्शन वेणु ने इस देवस्थान पर 1 करोड़ रूपये का दान किया है। मंदिर के प्रबंधन के एक कार्यकारी अधिकारी वेंकट धर्मा रेड्डी ने बताया है कि इस दान राशि का उपयोग मंदिर द्वारा संचालित श्रीपद्मावती चिल्ड्रन हार्ट केयर अस्पताल के विकास पर श्रद्धालु ने करने का अनुरोध किया है।