राजस्थान के कई जिलों में मानसून से पहले की बारिश हो रही है। राजधानी जयपुर, दौसा और अन्य स्थानों पर आज सुबह तेज बारिश हुई। कल कई जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा हुई । सवाई माधोपुर में खंदार में सबसे अधिक नौ सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई। अलवर के कोटकासिम में आठ सेंटीमीटर, भरतपुर के नागर में सात सेंटीमीटर और धौलपुर के सैपऊ में छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।
courtesy newsonair