सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आज नई दिल्ली में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर के नेतृत्व में आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष मिलकर जेरार्ड लार्चर के नेतृत्व में आये संसदीय प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और कई वैश्विक मुद्दों पर तालमेल पर एक सार्थक चर्चा।
Pleased to meet the visiting Parliamentary delegation headed by @gerard_larcher, President of the French Senate.
A fruitful discussion on the India-France strategic partnership and the convergence on so many global issues. pic.twitter.com/7s06NemHNZ
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) February 20, 2024
बता दें कि, फ्रांस की संसद के उच्च सदन (सीनेट) के अध्यक्ष गेरार्ड लार्चर भारत आए हुए हैं। भारत में फ्रांसीसी दूतावास ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य फ्रांस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों और संसदीय सहयोग को मजबूत करना है। दूतावास ने बताया कि लार्चर 19 और 20 फरवरी को भारत की यात्रा पर रहेंगे। वह भारत अकेले नहीं आए हैं बल्कि उनके साथ पांच अन्य सीनेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जो सदन की विदेश मामलों और रक्षा समिति या फ्रांस-भारत मैत्री समूह के सदस्य हैं। गेरार्ड लार्चर की फ्रांसीसी सदन के अध्यक्ष के रूप में भारत की यह पहली आधिकारिक यात्रा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें