न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टी-20 मैच 21 फरवरी (बुधवार) को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 11:40 बजे से अमेजन प्राइम वीडियो पर लाइव देखा जा सकता है। बता दें केन विलियमसन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और मिचेल सैंटनर टीम की कप्तानी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे। अपनी घरेलू परिस्थितियों के बावजूद न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है
जानकारी के अनुसार, दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कीवी टीम को 6 मुकाबलों में जीत मिली है और 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इन 16 मैचों में से 1 मुकाबला टाई रहा था, जो सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने जीता था। न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 10 टी-20 मैच खेले हैं। 6 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 4 मैच मेजबान टीम ने जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, विल यंग, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें