देश के 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में पोलियो टीकाकरण 2022 अभियान पूरे जोरों से चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह अभियान बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में चलाया जा रहा है। इस वर्ष का पहला उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पांच वर्ष से कम आयु के लगभग तीन करोड़ नौ लाख बच्चों को पोलियो प्रतिरोधक खुराक पिलाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया। यह अभियान पोलियो केन्द्रों पर और घर-घर जाकर तथा मोबाइल और ट्रांजिट टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है।
मंत्रालय ने कहा है कि भारत को मार्च, 2014 में पोलियो मुक्त प्रमाणित किया गया था, लेकिन बाहर से या वैक्सीन से उत्पन्न पोलियो वायरस के उभरने का जोखिम वैश्विक उन्मूलन तक बना रहता है। इसलिए देश में अधिक से अधिक लोगों को पोलियो प्रतिरोधक खुराक देने और निरन्तर निगरानी जरूरी है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत वैश्विक टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अतिरिक्त वैक्सीन शुरू करके बच्चों को वैक्सीन से बचाव वाले रोगों से अधिक से अधिक सुरक्षा देने के प्रयास कर रहा है। मंत्रालय ने सभी अभिभावकों से पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियो प्रतिरोधक खुराक दिलाने की अपील की है।
courtesy newsonair