मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सीतापुर पहुंचे। सीएम नैमिषारण्य में राज राजेश्वरी मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा में शामिल हुए और चित्तशक्ति द्वार (प्रमुख द्वार) का शुभारंभ भी किया। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित भी किया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा, नैमिषारण्य की परंपरा अपार है। सबसे विख्यात ग्रंथ रामचरितमानस में तुलसीदास ने कहा है कि तीर्थ वर नैमिष बिख्याता, अति पुनीत साधक सिधि दाता। यह पावन धरती है जहां 18 पुराणों को ऋषियों को सुनाया गया था। हजारों ऋषियों ने यहां साधना की। जिसके लिए व्यास पीठ नैमिष में प्रसिद्ध है। देवासुर संग्राम में भी महर्षि दधीचि ने अपनी हड्डियों का दान भी नैमिष में किया था। इस तीर्थ की अपार महिमा है। नैमिषारण्य को तीर्थ स्तर पर स्थापित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। काशी विश्वनाथ जब कोई जाता था तो संकरी गालियां मिलती थीं। लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भव्य काशी के रूप में विराजमान है। अयोध्या के राम मंदिर को लेकर सीएम योगी ने कहा, ” न्यायालाय के फैसले पर जिस तरह से भारत के नागरिकों ने शांति का परिचय दिया है, वो एक मिशाल है। 500 साल बाद यह रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। समाज और सरकार जब देश का विकास करती है तो देश की सूरत बदल जाती है। नैमिषारण्य अपने जल्द ही पुरातन स्वरूप में स्थापित होगा। जिससे हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार नैमिष में ही मिल सकेगा।
बताते चलें कि दक्षिण भारतीय सभ्यता को देखते हुए नैमिषारण्य में विशाल आश्रम (स्कंदआश्रम) एवं राज राजेश्वरी मंदिर का निर्माण कार्य बीते कई वर्षों से चल रहा था। त्रिपुर सुन्दरी अधिष्ठात्री आदिशक्ति मां राज राजेश्वरी की प्राण प्रतिष्ठा व अधिष्ठापन महोत्सव का कार्यक्रम 14 से 22 फरवरी तक हो रहा है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नैमिषारण्य पहुंचे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें