नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के वायु सेना प्रमुख एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन ने बुधवार को सेना के उप प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर चर्चा की। एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन को विशिष्ट सेवा क्रॉस (सीएससी) और ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एएम) के सदस्य से सम्मानित किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने सेना के नए उपप्रमुख का पदभार संभाला। उप सेना प्रमुख का पद संभालने के बाद जनरल ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय सेना ने कहा, “एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन, एएम, सीएससी, वायु सेना (सीएएफ), ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख, ने #लेफ्टिनेंटउपेंद्रद्विवेदी #वीसीओएएस से मुलाकात की और द्विपक्षीय #रक्षासहयोग सहित आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की।”
Air Marshal Robert Chipman, AM, CSC, Chief of The Air Force (CAF), Australia, called on #LtGenUpendraDwivedi #VCOAS and discussed issues of mutual interest including bilateral #DefenceCooperation.#IndiaAustraliaFriendship🇮🇳🇦🇺#IndianArmy@AusAirForce pic.twitter.com/ysvc32N9kf
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) February 21, 2024
इससे पहले एयर मार्शल रॉबर्ट चिपमैन ने राष्ट्रीय राजधानी में सीएएस एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से मुलाकात की। दोनों ने आपसी हित के मुद्दों और दोनों वायु सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने के क्षेत्रों पर चर्चा की।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें