Delhi : पीएम आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे लारा थर्मल प्लांट, दूसरे चरण में एक और संयंत्र की रखेंगे आधारशिला

0
52

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट के लारा सुपर थर्मल पावर स्टेशन को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये राष्ट्र को समर्पित करेंगे और दूसरे चरण के तहत 1,600 मेगावाट के अन्य संयंत्र की आधारशिला रखेंगे।
बिजली मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि स्टेशन का पहला चरण लगभग 15,800 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है, जबकि परियोजना के दूसरे चरण में 15,530 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना के लिए कोयले की आपूर्ति एनटीपीसी के तलाईपल्ली कोयला ब्लॉक से मैरी-गो-राउंड (एमजीआर) प्रणाली के माध्यम से की जाएगी, जिससे देश को कम लागत वाली बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। सभी इकाइयाें में कोयला की खपत कम होगी और कार्बन-डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की 600 करोड़ रुपये लागत वाली तीन फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का टेली कान्फ्रेसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। एसईसीएल कोल इंडिया की सहायक कंपनी है। पहली परियोजना दीपका ओपन कास्ट प्रोजेक्ट (ओसीपी) है जिसका निर्माण 211 करोड़ से अधिक की लागत से किया गया है। दूसरी परियोजना 173 करोड़ लागत वाली छाल ओसीपी है। तीसरी परियोजना 216 करोड़ रुपये की लागत वाली बरौद ओसीपी कोयला हैंडलिंग प्लांट है।

Image Source : Social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here