पिछले काफी समय से फिल्म ‘क्रू’ चर्चा में है और हो भी क्यों न, इसके जरिए करीना कपूर, कृति सैनन और तब्बू की तिकड़ी पहली बार जो पर्दे पर आ रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म अपनी घोषणा के बाद से ही लगातार दर्शकों के बीच सुर्खियों में है। पिछले दिनों इसकी रिलीज तारीख सामने आई थी और कल इससे अभिनेत्रियों का लुक भी सामने आ गया है, जिसके बाद बेशक इसकी रिलीज को लेकर लोगों का उत्साह बढ़ने वाला है। वहीं फिल्म का टीजर आज जारी होगा।
बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं, वहीं एकता कपूर और रिया कपूर इसकी निर्माता हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी मेहमान भूमिका निभाने वाले हैं। इसी महीने की शुरुआत में एक टीजर आया था, जिसमें अभिनेत्रियों की पहली झलक सामने आई थी। उसी के साथ नई रिलीज तारीख का भी ऐलान किया गया था।दरअसल, पहले यह फिल्म 22 मार्च को रिलीज होने वाली थी। बाद में इसे एक हफ्ता आगे बढ़ा दिया गया।
TABU – KAREENA – KRITI SANON: ‘CREW’ TEASER DROPS *TOMORROW*… 29 MARCH RELEASE… Get ready to catch the glimpse of #Crew… #CrewTeaser arrives TOMORROW [24 Feb 2024]… #NewPosters…
Stars #Tabu, #KareenaKapoorKhan and #KritiSanon with #DiljitDosanjh and #KapilSharma [sp app]…… pic.twitter.com/8XFYp7PtDP
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 23, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें