भारत के प्रसिद्ध संत रविदास को रैदास के नाम से भी जाना जाता है। रविदास ऐसे संत और कवि थे, जिनका भक्ति आंदोलन में अहम योगदान रहा। मीडिया की माने तो, समाज विभाजन को दूर करने पर इन्होंने जोर दिया और व्यक्तिगत आध्यात्मिक आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा दिया। रविदास जी के जन्मदिन को ही हर साल रविदास जयंती के रूप में मनाया जाता है, जोकि आज शनिवार 24 फरवरी 2024 को है।
जानकारी के अनुसार, संत गुरु रविदास एक महान कवि, दार्शनिक और समाज सुधारक थे। संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी क्षेत्र में माघ पूर्णिमा को 1377 में हुआ था। इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास जयंती मनाई जाती है। लेकिन इनके जन्म को लेकर विद्वानों के बीच अलग-अलग मत हैं। इनकी माता का नाम कर्मा देवी और पिताजी का नाम संतोष दास था।
रविदास जी बचपन से बहादुर और ईश्वर के भक्त थे। पंडित शारदानंद गुरु से इन्होंने शिक्षा प्राप्त की। जैसे-जैसे रविदास जी की उम्र बढ़ने लगी भक्ति के प्रति इनकी रुचि भी बढ़ गई। बता दें कि, आजीविका के लिए रविदास जी ने पैतृक काम को करते हुए भगवान की भक्ति में भी लीन रहे। चर्मकार कुल के होने के कारण वे जूते बनाया करते थे और अपने पैतृक कार्य में उन्हें आनंद भी मिलता था। वे अपना काम ईमानदारी, परिश्रम और पूरे लगन से करते थे। साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दिया करते थे।
संत रविदास जी की जयंती पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, गुरु रविदास जयंती पर उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। इस अवसर पर देशभर के अपने परिवारजनों को ढेरों शुभकामनाएं। समानता और समरसता पर आधारित उनका संदेश समाज की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।
गुरु रविदास जयंती पर उन्हें आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। इस अवसर पर देशभर के अपने परिवारजनों को ढेरों शुभकामनाएं। समानता और समरसता पर आधारित उनका संदेश समाज की हर पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे। pic.twitter.com/fJNu1HHTPL
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2024
वहीं मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने लिखा कि, कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै। तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै।। सद्भाव, स्नेह और सेवा के माध्यम से लोककल्याण के प्रति समर्पण के संदेश से समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन करता हूं। ईश्वर की प्राप्ति के लिए श्रद्धा, भक्ति और त्याग को आपने सर्वोत्तम मार्ग बताकर समाज के सभी वर्ग को उत्थान की राह दिखाई और सनातन संस्कृति की जड़ों को सींचा। आपके संदेश जनसेवा के लिए सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
कह रैदास तेरी भगति दूरि है, भाग बड़े सो पावै।
तजि अभिमान मेटि आपा पर, पिपिलक हवै चुनि खावै।।सद्भाव, स्नेह और सेवा के माध्यम से लोककल्याण के प्रति समर्पण के संदेश से समाज को नई दिशा प्रदान करने वाले संत शिरोमणि, परम श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि वंदन… pic.twitter.com/LME5E1hY08
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 24, 2024
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि, संत शिरोमणि, गुरु रविदास जी की पावन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! रविदास जी की भावनाओं और शिक्षाओं के अनुरूप प्रदेश वासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
संत शिरोमणि, गुरु रविदास जी की पावन जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
रविदास जी की भावनाओं और शिक्षाओं के अनुरूप प्रदेश वासियों के जीवन में बदलाव लाने के लिए हम सभी संकल्पित हैं। pic.twitter.com/CFbRjm3duz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 24, 2024
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि, समाज को समता, समरसता और समन्वय का संदेश देने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन। संत रविदास जी ने समाज में फैले जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आपके द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के कार्य हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।
समाज को समता, समरसता और समन्वय का संदेश देने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन।
संत रविदास जी ने समाज में फैले जातिवाद और छुआछूत जैसी कुरीतियों को समाप्त करने के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। आपके द्वारा किए गए सामाजिक उत्थान के कार्य… pic.twitter.com/5Cx3fCCwlG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 24, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें