पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने जम्मू-कश्मीर के पैरा क्रिकेटर आमिर हुसैन से शुक्रवार को मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन को एक मीटिंग के लिए श्रीनगर बुलाया, इस दौरान आमिर हुसैन की मुलाकात सचिन तेंदुलकर से हुई।
गौरतलब है कि हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने पैरा-क्रिकेटर और जम्मू-कश्मीर विकलांग क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन का एक्स पर स्वागत किया था और आमिर से मिलने का वादा भी किया था। सचिन तेंदुलकर और आमिर हुसैन के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई और आमिर हुसैन ने मिलने के लिए आमंत्रित करने के लिए सचिन तेंदुलकर को धन्यवाद दिया। सचिन तेंदुलकर ने अमीर हुसैन को एक क्रिकेट बैट उपहार के रूप में दिया और कहा, ‘यह बल्ला मेरी ओर से आपके गांव वालों के लिए एक उपहार है। सभी से कहें कि वे दिल से क्रिकेट खेलें और खेल का आनंद लें’। बता दें कि सचिन तेंदुलकर पिछले कई दिनों से अपने परिवार के साथ कश्मीर घाटी के दौरे पर हैं।
मीडिया की माने तो, सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर आमिर हुसैन से बातचीत के वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आमिर के लिए, असली हीरो। इंस्पायर करते रहो! आपसे मिल कर अच्छा लगा।’ सचिन तेंदुलकर ने अपना वादा निभाते हुए इस दिव्यांग क्रिकेट से मुकालात की। सचिन ने आमिर को अपने होटल के कमरे में इन्वाइट किया था। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर पैरा क्रिकेट टीम के कप्तान से भी बात की और उन्हें एक ऑटोग्राफ्ड बैट भी गिफ्ट के रूप में दिया। इस वीडियो में सचिन ने आमिर के क्रिकेट के जूनून की सहारना भी की। उन्होंने यह भी कहा कि शायद आपको नहीं पता आप कितने लोगों की प्रेरणा हो।
To Amir, the real hero. Keep inspiring!
It was a pleasure meeting you. pic.twitter.com/oouk55lDkw
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 24, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें