मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने BCB के हाई परफॉर्मेंस (HP) हेड कोच डेविड हेम्प को नेशनल टीम का बैटिंग कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर आंद्रे एडम्स को बॉलिंग कोच नियुक्त किया है। दोनों कोच टीम के साथ दो साल के अनुबंध पर शामिल हो रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के साथ कोचिंग की शुरुआत करेंगे। हेम्प मई 2023 से HP कोच के रूप में काम कर रहे थे और पिछले साल उन्होंने नेशनल टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में न्यूजीलैंड का दौरा किया था। ECB लेवल 4 कोचिंग सर्टिफिकेशन रखने वाले डेविड हेम्प का ग्लैमरगन, फ्री स्टेट और वार्विकशायर के लिए बल्लेबाज के रूप में शानदार फर्स्ट क्लास करियर रहा और उन्होंने 15,500 से अधिक रन बनाए। उन्होंने बरमूडा के लिए 24 इंटरनेशनल मैचों में भी हिस्सा भी लिया। हेम्प 2020-2022 तक पाकिस्तान विमेंस नेशनल टीम के हेड कोच थे और विमेंस बिग बैश लीग में विक्टोरिया स्टेट विमेंस टीम और मेलबर्न स्टार्स के लिए हेड कोच की भूमिका में भी थे।
मीडिया की माने तो, वहीं आंद्रे एडम्स ने सभी फॉर्मेट में 47 बार न्यूजीलैंड की ओर से खेला और बांग्लादेश में शामिल होने से पहले वह न्यूजीलैंड विमेंस के बॉलिंग कोच थे। एक दशक के कोचिंग करियर में, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हालिया T20I सीरीज में न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2022-23 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच के रूप में भी काम किया है।
Image source: social media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें