रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय बिहार आ रहे हैं। बुधवार को वह दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से सीतामढ़ी के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां से सीवान जाएंगे और दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।मीडिया की माने तो, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट की अपील करते नजर आएंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी और सीवान जिले में भी चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वो सीतामढ़ी के मशहूर पुनौरा धाम में भी दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे। इसके साथ ही रक्षामंत्री राज्य की चार लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी चर्चा करेंगे। वो सीवान, छपरा, गोपालगंज और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से संबंधित बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राजनाथ सिंह बुधवार सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
आज बिहार के क्लस्टर दौरे पर रहूँगा। इस दौरान मैं सीतामढ़ी, सीवान और दरभंगा में कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्ध वर्ग से संवाद करूँगा।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 28, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें