भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की। उन्होंने हसीना को फिर से जनादेश मिलने पर बधाई दी। इस दौरान वायुसेना प्रमुख चौधरी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को चल रहे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के बारे में भी जानकारी दी।
बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने नया जनादेश जीतने पर पीएम को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। वायुसेना प्रमुख ने माननीय प्रधानमंत्री को चल रहे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के बारे में भी बताया।’
The CAS Air Chief Marshal VR Chaudhari is on an official visit to Bangladesh. On his arrival, he called on the Hon'ble PM Ms Sheikh Hasina.
Issues of mutual interest and furthering avenues of Defence Cooperation between the two nations were discussed.@ihcdhaka pic.twitter.com/fZWA1smLkU
— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 28, 2024
इससे पहले दिन में, वीआर चौधरी ने बांग्लादेश सशस्त्र बलों के सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी। पोस्ट में कहा गया है, ‘वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बांग्लादेश सशस्त्र बलों के उन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने शिखा अनिर्बान की वेदी पर माल्यार्पण करके 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें