न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 के बाद अब टेस्ट सीरीज में एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 29 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस संभालेंगे। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम टिम साउथी की कप्तानी में खेलेगी। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाली है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल 29 फरवरी से वेलिंग्टन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मैच क्राइस्टचर्च में 8 मार्च से खेला जाएगा। ये दोनों टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे से खेले जाएंगे। इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। हालांकि, भारत में टीवी पर इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं होगा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक खेले गए 60 टेस्ट मैचों में से न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते हैं और 34 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। वहीं, 18 मैच ड्रॉप पर खत्म हुए हैं। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की धरती पर खेलते 26 टेस्ट मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 14 मैच जीते जबकि न्यूजीलैंड ने 5 मैचों में बाजी मारी है।
न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), मैट हेनरी, स्कॉट कुगलेइजन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, नील वैगनर, केन विलियमसन , विल यंग।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें