माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अपने इस दौरे के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने आज भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। बिल गेट्स और सीएम पटनायक दोनों एक दूसरे से एक कमरे में बैठकर बात कर रहे है। बातचीत के बाद बिल गेट्स को सीएम पटनायक घर से बाहर छोड़ने जा रहे हैं।
बता दें कि, इससे पहले उन्होंने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मां मंगला बस्ती का दौरा किया। यहाँ पहुंचकर उन्होंने आम लोगों से मुलाकात भी की। इस दौरान बिल गेट्स की सुरक्षा के लिए कड़े इंतेजामात भी किये गए थे। ओडिशा कृषि समीक्षा केंद्र बिल गेट्स फाउंडेशन की सहायता से काम कर रहा है। इसके लिए बिल गेट्स फाउंडेशन ने 2021 में ओडिशा सरकार के साथ एक समझौता किया था। यह केंद्र किसानों को एकीकृत खेती के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
Microsoft co-founder Bill Gates met Odisha CM Naveen Patnaik in Bhubaneswar today.
(Pics source: CMO) pic.twitter.com/L3WZXrYtBC
— ANI (@ANI) February 28, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें