महाराष्ट्र के विधान परिषद चुनावों के बाद उद्धव सरकार में बड़ी बगावत दिखाई दे रही है। शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे चुनावों के बाद से शिवसेना के संपर्क में नहीं है। शिवसेना के लिए परेशानी की बात इसलिए है क्योंकि वो अकेले गायब नहीं हुए हैं अपितु उनके साथ करीबन देढ दर्जन और विधायक शिवसेना के संपर्क में नहीं है। जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें काफी बड़ गई है। वहीं, अब बीजपी के नेता किरीट सौमैया ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।
महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनावों के बाद उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं और कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे से शिवसेना का संपर्क नहीं है। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे पार्टी के करीबन देढ दर्जन विधायकों के साथ गुजरात में मौजूद हैं। ज्ञात हो कि, एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे हैं।
शिवसेना फूट के कगार पर है और पार्टी के बड़े नेता एकनाथ शिंदे कल (20 जून) शाम से नॉट रिचेबल हैं। महाराष्ट्र में सोमवार को हुए विधान परिषद चुनावों में शिवसेना के 11 वोट टूटे और बीजेपी के उम्मीदवार प्रसाद लाड जीत गए। इसके बाद से ही एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक नॉट रिचेबल हैं।