मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को एस.ए.एस. नगर के लोगों को पंजाब का पहला इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस समर्पित करेंगे। आज करीब 11.30 मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा उक्त इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया जाएगा। इसमें मरीजों को ओपीडी से लेकर लिवर ट्रांसप्लांट तक की सुविधा रहेगी। साथ ही लेबोरेटरी मेडिसिन, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, वीरोलॉजी, हेमाटोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, क्लीनिकल एंड सेलुलर ट्रांसप्लांट इम्यूनोलॉजी, जेनेटिक्स, ट्रांसफूज्यन मेडिसिन, एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर, सुपर स्पेशयलिटी आदि एडवांस सुविधाएं होगी।
मीडिया की माने तो, इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब के नए स्थापित राज्य और जोनल दफ्तरों का उद्घाटन भी किया जाएगा। इन दफ्तरों में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंजाब का स्टेट हेडक्वार्टर भी शामिल है, जिसका नाम बदल कर कमिश्नरेट, फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन रखा गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें