बिहार में पुलिस की कार्यक्षमता एवं दक्षता बढ़ाने को लेकर प्रयास जारी हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके तहत गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईआरएसएस (इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम) परियोजना डायल-112 के तहत 1,433 पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन वाहनों की उपलब्धता से राज्य में पुलिसिंग व्यवस्था सुदृढ़ होगी। मीडिया की माने तो, पुलिस की कार्यक्षमता और अधिक बढ़ेगी। इससे विधि व्यवस्था के संधारण में काफी सहूलियत मिलेगी। इन वाहनों के डायल 112 में शामिल होने के बाद अब कुल 1,833 पुलिस वाहनों के साथ-साथ 1,586 एम्बुलेंस सेवा एवं 805 अग्निशमन सेवा के वाहन एकीकृत रूप से 24 घंटे कार्यरत रहेंगे। बताया गया कि 1,433 पुलिस वाहनों में 5जी तकनीक एवं अत्याधुनिक जीपीएस डिवाइस भी लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से वाहनों का लोकेशन पटना स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर से ट्रैक करने के अलावा समन्वय भी स्थापित किया जा सकेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें