मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री द्वारा उज्जैन में स्थापित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का लोकार्पण होने के साथ ही प्रदेश को आज 17,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से PM मोदी ने मध्यप्रदेश में 17,000 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम से प्रदेश के मंत्रीगण, विभिन्न जिलों से गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हैं।
मीडिया की माने तो, विकसित भारत विकसित मध्य प्रदेश कार्यक्रम में आज पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर मध्यप्रदेश के लिए 17500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, कोयला, उद्योग से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं। पीएम मोदी ने कहा “MP की सभी लोकसभा सीटों को एक साथ लगभग 17 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं। ये परियोजनाएं MP के लोगों का जीवन आसान बनाएंगी, यहां निवेश और नौकरियों के नए अवसर बनाएंगी। इन परियोजनाओं के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई।”
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत डिंडौरी सड़क हादसे पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए की हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं डिंडोरी सड़क हादसे पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं, जो लोग घायल हैं, उनके उपचार की हर व्यवस्था सरकार कर रही है। दुख की इस घड़ी में मैं, मध्य प्रदेश के लोगों के साथ हूं। इसके बाद PM मोदी ने कहा कि, मोदी की गारंटी पर जनता का विश्वास भाव विभोर करने वाला है, हमारे लिए सरकार बनाना अंतिम लक्ष्य नहीं है। मोदी बोले- कल से ही MP में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है। ये हमारी गौरवशाली विरासत और वर्तमान के विकास का उत्सव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र पीएम मोदी ने कहा- कल से मध्य प्रदेश में 9 दिन का विक्रमोत्सव शुरू होने वाला है। यह हमारी गौरवशाली विरासत और वर्तमान का उत्सव है। हमारी सरकार विरासत और विकास को कैसे एक साथ लेकर चलती है इसका प्रमाण उज्जैन में लगी वैदिक घड़ी भी है…ये भारत को विकसित बनाएगा। पीएम मोदी ने आगे कहा, आज चारों तरफ एक ही बात सुनाई देती है- अबकी बार 400 पार! पहली बार ऐसा हुआ है जब जनता ने खुद अपनी प्रिय सरकार की वापसी के लिए ऐसा नारा बुलंद कर दिया है। ये नारा भाजपा ने नहीं, बल्कि देश की जनता-जनार्दन का दिया हुआ है। मोदी की गारंटी पर देश का इतना विश्वास भाव-विभोर करने वाला है। हम तीसरी बार में देश को तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए चुनाव में उतर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें