मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र में 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने रेल, बंदरगाह, तेल पाइपलाइन, एलपीजी आपूर्ति और अपशिष्ट जल शोधन जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित भी किया।
मीडिया की माने तो, कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ’21वीं सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है और हम सबने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है।’ पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र ने गरीबों के कल्याण के लिए कदम उठाए हैं और यही कारण है कि पिछले 10 वर्षों में देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी गति से हो, जैसा देश के अन्य हिस्सों में हो रहा है।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें