श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए मेंस टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका को 4 मार्च से बांग्लादेश में 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती 2 टी-20 मुकाबलों में चरिथ असलंका श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। वहीं तीसरे मुकाबले में रेगुलर कप्तान वनिंदू हसरंगा वापसी कर लेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में इंजर्ड हुए ओपनर पथुम निसांका दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंजरी से रिकवर करने में ज्यादा टाइम लगेगा। बोर्ड ने बताया कि निसांका को स्क्वॉड में सिलेक्ट किया गया था लेकिन इंजरी के कारण उन्हें आराम दिया गया। पूर्व कप्तान दसुन शनाका की टी-20 टीम में वापसी हुई है। वहीं एंजलो मैथ्यूज भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। अविष्का फर्नांडो को निसांका की जगह शामिल किया गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से वापसी करने वाले मिस्ट्री स्पिनर अकिला धनंजय भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड
वनिंदू हसरंगा (कप्तान),चरिथ असलंका (उप कप्तान), कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, दिलशान मदुशंका, नुवान थुषारा, मथीश पथिराना, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो, कमिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो और जेफरी वांडरसे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें