साउथ सुपस्टार तमन्ना भाटिया इन दिनों बनारस में मौजूद हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने 12 ज्योर्तिलिंग में से एक काशी विश्वनाथ के दर्शन किए हैं। इस मौके की कुछ तस्वीरों को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि वह वाराणसी के काशी विश्ननाथ मंदिर परिसर में नजर आ रही हैं। अगली फोटो में तमन्ना भगवान शिव की ज्योर्तिलिंग को स्पर्श करती हुईं दिखाई दे रही हैं।
दरअसल आने वाले समय में तमन्ना भाटिया तेलुगु फिल्म ओडेला-2 में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर वह फिलहाल बनारस में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि ओडेल 2 की ज्यादातर शूटिंग बनारस के हिस्सों में होनी है। तमन्ना की इस आने वाली फिल्म का डायरेक्शन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर अशोक तेजा कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें