सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिरान कलियर थाना क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर दो बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है। टक्कर लगने के बाद दोनों बाइक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इसी बीच राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया।
मीडिया की माने तो, पिरान कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बाइक सवार दोनों युवक आईआईटी रुड़की से पीएचआईडी कर रहे थे। मृतकों की पहचान कमलेश मीणा उम्र 34 साल निवासी नीम का थाना (राजस्थान) और शशि गौरव उम्र 33 साल निवासी नालंदा (बिहार) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन की तलाश जा रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें