सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट के साथ भगवान राम के दर्शन किए, मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने भगवान राम के सामने दंडवत होकर प्रणाम किया। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मप्र सरकार के मंत्रीगणों ने मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर मध्य प्रदेश समेत देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
मिली जानकारी के मुताबिक, आस्था, धर्म, सांस्कृतिक धरोहर व परम आराध्य प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं समस्त मंत्रीगणों ने भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन कर जगत के मंगल व कल्याण की कामना की। सीएम ने कहा कि, हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं, हम यहां भगवान राम लला का आशीर्वाद लेने आए हैं।
"जय रघुनंदन, जय सियाराम"
आस्था, धर्म, सांस्कृतिक धरोहर व परम आराध्य प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम स्थित राम मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं समस्त मंत्रीगणों ने भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन कर जगत के मंगल व कल्याण की कामना की।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/C8AyrbXyNz
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 4, 2024
दर्शन के बाद सीएम मोहन यादव ने कहा- “प्रभु श्रीराम के दर्शन कई जन्मों के पुण्य-प्रताप का प्रसाद होता है, आज अयोध्या धाम में निर्मित नव्य-भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन किए। ऐसा लगा जैसे प्रभु साक्षात अपने रूप में विराजमान हैं, जीवन धन्य हो गया। भगवान श्रीराम की कृपा हम सभी पर अविराम बरसती रहे, यही प्रार्थना है।”
बता दें कि, अयोध्या रवाना होने से पहले मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, हम सबका सौभाग्य है कि 500 साल की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई और आज हमें अयोध्या धाम जाकर भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।अयोध्या धाम की यात्रा के बाद प्रदेश के विकास और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई निर्णयों को मूर्त रूप दिया जाएगा, हमारी सरकार अयोध्या धाम में मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए धर्मशाला का निर्माण करने और हमारे प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अन्य प्रदेशों की सरकार को स्थान उपलब्ध करा कर धर्मशालाएं बनवाने का भी प्रयास करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें