पंजाब में विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत सोमवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण से हो चुकी है। विधानसभा में सोमवार का पूरा दिन हंगामे भरा रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज पंजाब विधानसभा में वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे कामकाजी दिन की शुरुआत प्रश्नकाल से होगी, जिसके बाद सदन पटल पर वर्ष 2022-23 के वित्तीय लेखे, वर्ष 2019-20 व 2021-22 के लिए ग्रांट और अतिरिक्त मांगों का विवरण रखेंगे।
बता दें कि, पंजाब एप्रोप्रिएशन बिल-2024 पेश करने के अलावा वर्ष 2023-24 के लिए पंजाब सरकार के खर्च को लेकर ग्रांट के लिए अनुपूरक मांगें पेश की जाएंगी। इसके बाद वित्त मंत्री सदन में वर्ष 2024-25 के लिए बजट अनुमान पेश करेंगे। वहीं विधानसभा चुनाव के समय सरकार ने जो वादे किए थे। बजट में उनमें से कुछ वादों को पूरा करने की कोशिश की जाएगी। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और कांग्रेस की हिमाचल सरकार ने महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। पंजाब सरकार भी बजट सत्र के दौरान महिलाओं के एलान कर सकती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें