लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ, PM मोदी ने दी बधाई

0
57

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है। शहबाज शरीफ ने सोमवार को ही राष्ट्रपति भवन में पाकिस्तान के चौबीसवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। प्रधानमंत्री के रूप में यह शहबाज शरीफ का दूसरा कार्यकाल है।

जानकारी के अनसार, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि, शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। बता दें कि, पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने पर PPP और PMLN ने गठबंधन कर सरकार बनाई है।

बता दें कि, अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक देश के शीर्ष पद पर अपने 16 महीने के कार्यकाल के बाद शहबाज शरीफ को रविवार को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया सोमवार को उन्होंने शपथ ली है। प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ को अपने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) के प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान के खिलाफ 201 वोट मिले जबकि खान के पक्ष में 92 वोट पड़े थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here