Ukraine: काला सागर में यूक्रेनी ड्रोन ने रूसी जहाज पर किया हमला, दावा- 1300 टन वजनी युद्धपोत पानी में डूबा

0
39
Ukraine: काला सागर में यूक्रेनी ड्रोन ने रूसी जहाज पर किया हमला, दावा- 1300 टन वजनी युद्धपोत पानी में डूबा
(सांकेतिक तस्वीर) Image Source : Amar Ujala

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पिछले दो वर्षों से जारी है। इस बीच मंगलवार को यूक्रेन ने दावा किया कि उसने काला सागर में एक सफल ड्रोन हमले को अंजाम दिया है। दावे के अनुसार, यूक्रेन ने काला सागर में रूसी युद्धपोत को निशाना बनाया और उसे समुद्र में ही डुबा दिया। गौरतलब है कि रूस के राष्ट्रपति ने हाल में ही कसम खाई थी कि वह मॉस्को के अभियान को यूक्रेन में जरूर पूरा करेंगे। साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन का साथ देने वाले पश्चिमी देशों को भी चेतावनी दी थी कि अगर हस्तक्षेप करेंगे तो अंजाम परमाणु युद्ध भी हो सकता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूक्रेनी डिफेंस इंटेलिजेंस ने बताया कि उनके 13 विशेष इकाई द्वारा संचालित समुद्री ड्रोन ने रूस के 1300 टन वजनी गश्ती जहाज सर्गेई कोटोव को केर्च जलडमरूमध्य के पास काला सागर में डुबा दिया। उन्होंने बताया कि यह हमला यूक्रेन नौसेना और यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया था। यूक्रेनी डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रतिनिधि एंड्री युसोव ने एक साक्षात्कार में बताया कि सर्गेई कोटोव को पहले भी कई बार निशाना बनाया गया था। लेकिन इस बार हमने सर्गेई कोटोव को पूर्ण रूप से नष्ट कर दिया है। यूक्रेन के ड्रोनों ने रूसी नौसैनिक जहाजों पर असर डाला है।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, यूक्रेन ने जनवरी में भी रूस पर हमला किया था। हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, इस हमले में 25 लोग घायल हो गए थे। रूसी नेता डेनिश पुशिलिन ने बताया था कि डोनेट्स्क के बाहरी इलाके में स्थित एक बाजार में यूक्रेन ने गोलीबारी की थी। हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो मासूमों के साथ 25 लोग घायल हो गए। पुशिलिन ने कहा कि, बाजार पर यूक्रेनी तोपखानों से कई गोले दागे थे, जिन्हें यूक्रेन के कुराखोव और क्रास्नोहोरिव्का से दागा गया था। रूस के विदेश मंत्रालय ने हमले के लिए यूक्रेन को दोषी ठहराया था। उन्होंने इसे आतंकवादी हमला बताया था।बता दें, डोनेट्स्क यूक्रेन के उन चार क्षेत्रों में से एक है, जिसपर मॉस्को ने कब्जा कर लिया था।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, यूक्रेनी सेना ने दिसंबर 2023 के अंत में भी रूसी शहर बेलगोरोद पर भारी बमबारी की थी। हमले में बच्चों सहित 25 लोगों की मौत हो गई थी। रूसी अधिकारियों के एक बयान के अनुसार, बेलगोरोद पर क्लस्टर बमों से ताबड़तोड़ हमले किए गए थे। यूक्रेन के हमलों में 100 से अधिक लोग घायल हुए। बेलगोरोद शहर उत्तरी यूक्रेन की सीमा के पास है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि मॉस्को, ओरयोल, ब्रांस्क और कुर्स्क क्षेत्रों के आसमान पर भी ड्रोन देखे गए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here