उत्तरप्रदेश में कैबिनेट का विस्तार मंगलवार को गया है। योगी कैबिनेट में चार मंत्रियों को जोड़ा गया है। सूत्रों की माने तो, इसमें एसबीएसपी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, भाजपा नेता दारा सिंह चौहान, रालोद विधायक अनिल कुमार और भाजपा के सुनील कुमार शर्मा शामिल है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के गांधी हॉल में सभी विधायकों को शपथ दिलाई है। योगी 2.0 का यह दूसरा कैबिनेट विस्तार है। अब योगी के मंत्रिमंण्डल में कुल 56 मंत्री हो गए है। वहीं अभी भी 4 मंत्रियों के पद खाली हैं।
जानकारी के मुताबिक, योगी कैबिनेट में शामिल किये गए चार मंत्रियों में दो बीजेपी के, एक राष्ट्रीय लोक दल और एक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक है। ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और अनिल कुमार को कैबिनेट पद की शपथ दिलाई गई। वहीं सुनील शर्मा को राज्यमंत्री बनाया गया है।
बता दें कि, योगी कैबिनेट में शामिल किये गए चार मंत्रियों में दो बीजेपी के, एक राष्ट्रीय लोक दल और एक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक है। ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और अनिल कुमार को कैबिनेट पद की शपथ दिलाई गई। वहीं सुनील शर्मा को राज्यमंत्री बनाया गया है। ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान पिछड़ी जाति से आते हैं। वहीं अनिल कुमार दलित समाज से हैं। सुनील शर्मा गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी में बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें