Realme 12+ 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है। नए रियलमी 12 प्लस 5जी फोन की कीमत व सेल सहित इसके फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं। रियलमी 12 प्लस 5जी फोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM + 128GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 20,999 रुपये है। इसी तरह फोन का बड़ा वेरिएंट 8GB RAM + 256GB Storage के साथ आया है जिसका रेट 21,999 रुपये है। Realme 12+ 5G फोन के साथ कंपनी 3,998 रुपये की वैल्यू वाला realme Buds T300 ईयरबड्स Free देगी। वहीं ICICI, HDFC व SBI Bank यूजर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।
Realme 12+ 5G स्पेसिफिकेशन्स
स्क्रीन : रियलमी 12+ 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी गई है। यह डिस्प्ले एमोलेड पैनल पर बनी है 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 1200निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करती है।
परफॉर्मेंस : यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 ऑक्टाकोर पर काम करता है। वहीं गेमिंग के लिए फोन में लार्ज वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
मैमोरी : realme 12+ 5G 12जीबी तक फिजिकल रैम सपोर्ट करता है। इसमें 12जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी मौजूद है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर फोन को 24जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। वहीं इस फोन में 2टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
बैटरी : पावर बैकअप के लिए यह रियलमी फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक मौजूद है।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme 12+ 5G के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस दिया गया है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
अन्य फीचर्स : रियलमी 12+ 5जी फोन IP54 रेटिंग के साथ आया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें NFC, 5GHz Wi-Fi और Bluetooth 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें