असम एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना लागू करने वाला देश का 36वां राज्य बन गया है। इसके साथ ही देश के सभी 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना सफलतापूर्वक लागू कर दी गई है। इससे देशव्यापी खाद्य सुरक्षा का सपना साकार हुआ है । इस योजना का उद्देश्य प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को देश के किसी भी हिस्से में उचित दर की दुकान से खाद्य वस्तुएं रियायती दरों पर मिल पाएंगी। कोविड महामारी के दौरान भी इस योजना से प्रवासी कर्मियों को बहुत लाभ पहुंचा। 80 करोड लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। अगस्त 2019 को यह योजना शुरू की गई थी । इस योजना को सुचारू बनाने के उद्देश्य से मेरा राशन मोबाइल ऐप शुरू किया गया है। यह ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है जिससे लाभार्थियों को समय पर जानकारी उपलब्ध होगी।
courtesy newsonair