नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगीत, नृत्य, नाटक और लोक कलाओं में उत्कृष्टता हासिल करने वाले कलाकारों को वर्ष 2022-23 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान से वर्ष 2022 के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रख्यात कलाकारों में सरोद वादक वसंत काबरा, अलाइड थिएटर आर्ट्स (लाइटिंग) में दौलतराम वेध, परंपरागत लोकसंगीत भपंग वादन के लिए गफूरुद्दीन मेवाती जोगी को और सारंगी वादन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए मोईनुद्दीन खान को वर्ष 2023 के संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मीडिया की माने तो, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस समारोह में वर्ष 2022-23 के लिए अकादमी पुरस्कारों के अलावा 7 प्रतिष्ठित कलाकारों को संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप भी प्रदान की। संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप (अकादमी रत्न) प्रदर्शन कला के क्षेत्र में कलाकार को उसके प्रदर्शन और कला में असाधारण योगदान के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है।
President Droupadi Murmu presented Sangeet Natak Akademi Fellowships and Awards for the year 2022 and 2023. The President said that art and artists have worked to weave the diversity of India into the thread of unity.https://t.co/HXUhs0hEvO pic.twitter.com/Amy2lwXKHg
— President of India (@rashtrapatibhvn) March 6, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें