बॉलीवुड एक्टर दर्शील सफारी का आज जन्मदिन है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म तारे जमीन से स्टार बने दर्शील आज अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर ने अपनी पहली ही फिल्म में सुपरस्टार आमिर खान के साथ काम किया था। फिल्म तारे ज़मीन पर में शानदार परफॉर्मेंस के लिए दर्शील को खूब वाहवाही मिली थी। 2007 में आई इस फिल्म में दर्शील स्पेशल-चाइल्ड स्टूडेंट बनकर छा गए थे। दर्शील ने उसके बाद बाल कलाकार के रूप में ‘बम बम बोले’ और ‘जॉक्कोमॉन’ जैसी फिल्मों में नजर आए। हाल ही में फिल्म रिलीज के करीब 17 बाद दर्शील ने आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में काम किया है। एनर्जी ड्रिंक के इस एड वीडियो में दोनों साथ में दादा-पोते के रोल में नजर आए थे। दर्शील को भले ही हम चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर जानते हैं, लेकिन अब वो काफी बड़े हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 9 मार्च 1997 को मुंबई में दर्शील सफारी का जन्म एक गुजराती जैन परिवार में हुआ। साल 2012 में दर्शील ‘झलक दिखला जा’ में अवनीत कौर के पार्टनर के तौर पर नजर आए। इसके बाद दर्शील ने अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर किया। साल 2016 में दर्शील एक सीरीज ‘ये है आशिकी’ में नजर आए। वहीं साल 2023 में दर्शील सफारी की फिल्म हुकुस-बुकुस आई जो स्पोर्ट्स पर आधारित थी। इसमें उनके साथ एक्टर अरुण गोविल भी नजर आए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें