केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं। ऐसे में रायपुर में आयोजित किसान महाकुंभ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए हैं। साइंस कॉलेज ग्राउंड में यह आयोजन किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि, जनता ने स्पष्ट बहुमत देकर बीजेपी को बेहद प्यार दिया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का भी ऐलान किया है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के शासन के दौरान, लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। यह मैं नहीं बल्कि नीति आयोग है।” एक बार केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी तो हम एक भी व्यक्ति को गरीबी रेखा से नीचे नहीं रहने देंगे।” उन्होंने कहा, ”2014 से पहले कांग्रेस सरकार के दौरान कृषि बजट केवल 25 हजार करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 25 हजार करोड़ रुपये हो गया है। भाजपा सरकार में आज 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये चावल की फसल की मौजूदा एमएसपी पर 1000 रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें