असम में मौसम साफ होने के कारण ब्रह्मपुत्र घाटी में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है। केवल ब्रहमपुत्र और कोपली नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। हालांकि, बराक घाटी के तीन जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा बाढ की स्थिति का जायजा लेने के लिए नौगांव जिले के कामपुर और चापरमुख का दौरा कर रहे हैं । राज्य में पिछले आठ दिनों से बाढ के कारण 32 जिलों के साढे पांच हजार गांव और 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। दो लाख 62 हजार से अधिक लोगों को विभिन्न इलाकों के एक हजार 687 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। बाढ और भूस्खलन के कारण 88 लोगों की मौत हो गई है और 35 अन्य लापता हो गए हैं । सेना, अर्द्धसैनिक बल, राष्ट्रीय और राज्य आपदा मोचन बल तथा स्थानीय प्रशासन बाढ प्रभावित इलाकों में राहत अभियान चला रहे हैं ।
courtesy newsonair