मध्यप्रदेश के रायसेन से हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक गैस टैंकर पलटने से भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना रायसेन सुल्तानपुर थाना क्षेत्र की है, यहां अनियंत्रित होकर एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया। जिससे टैंकर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
मीडिया की माने तो, आग लगने से घटनास्थल के पास बनी तीन झुग्गियां जल गई। ऐसे में झुग्गियों में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इस हादसे के बाद लोगों में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग बुझाई।
बताते चलें कि, एमपी में आग लगने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रही हैं। कल ही राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां मप्र मंत्रालय भवन में आग लग गई है, वल्लभ भवन की तीसरी मंजिल पर धुआं उठते देखा गया, लोगों ने जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता देखा, तो अफरा-तफरी मच गई थी। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें