लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की सूची की जारी

0
35

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। मीडिया की माने तो, चुनाव के लिए यह कांग्रेस की दूसरी सोची है इसके पहले भी एक सूची जारी की गई थी जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। इस सूची में मध्यप्रदेश, असम, राजस्थान, गुजरात और उत्तराखंड के उम्मीदवारों के नाम शामिल है। कांग्रेस द्वारा जारी सूची 43 उम्मीदवारों की सूची में OBC के 13 प्रत्याशी, ST के 9 प्रत्याशी, मुस्लिम वर्ग का 1 प्रत्याशी और SC वर्ग 10 प्रत्याशी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस द्वारा जारी सूची में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को प्रत्याशी बनाया गया है। इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर-सिरोही, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को जोरहाट लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

मध्यप्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार :

भिंड- फूल सिंह बरैया

टीकमगढ़- पंकज अहिरवार

सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा

सीधी- कमलेश्वर पटेल

मंडला – ओंकार सिंह मरकाम

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ

देवास – राजेंद्र मालवीय

धार – राधेश्याम मुवेल

खरगोन – पोरलाल खरते

बैतूल – रामू टेकाम

राजस्थान की 10 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार :

बीकानेर – गोविंद मेघवाल,

चूरू – राहुल कस्वां,

झुंझुनूं – बृजेंद्र ओला,

अलवर – ललित यादव,

भरतपुर – संजना जाटव,

टोंक – हरीश मीणा,

जोधपुर – करण सिंह उचियरड़ा,

जालोर-सिरोही – वैभव गहलोत,

उदयपुर – ताराचंद मीणा,

चित्तौड़गढ़ – उदयलाल आंजना

असम की 12 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार :

कोकराझार-एसटी – गर्जन मशहरी

धुबरी – रकीबुल हुसैन

बारपेटा – दीप बायन

दारंग उदलगुरी- माधब राजबंशी

गुवाहाटी – मीरा बारठाकुर गोस्वामी

डिफू-एसटी- जॉयराम एंगलेंग

करीमगंज – हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी

सिलचर एससी – सूर्यकांता सरकार

नागाओं – प्रद्युत बोरदोलोई

काजीरंगा-रोसेलिना तिर्की

सोनितपुर – प्रेम लाल गंजू

जोरहाट- गौरव गोगोई

गुजरात की 7 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार :

कच्छ-एससी – नीतीशभाई लालन

बनासकांठा – गेनिबेन ठाकोर

अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता

अहमदाबाद पश्चिम – एससी – भरत मकवाना

पोरबंदर – ललितभाई वसोया

बारडोली – एसटी – सिद्धार्थ चौधरी

वलसाड-एसटी – अनंतभाई पटेल

उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार :

टिहरी गढ़वाल – जोत सिंह गुंटसोला

गढ़वाल – गणेश गोदियाल

अल्मोडा-एससी – प्रदीप टम्टा

दमन और दीव लोकसभा सीट पर उम्मीदवार :

केतन दहयाभाई पटेल

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here