बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक सड़क हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई। वहीं 3 से ज्यादा लोग घायल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज एक बारातियों से भरी बोलेरो चकिया से वल्गर लौट रही थी। इसी दौरान रामपुर हरि के पास अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। बता दें कि, 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही, 3 लोगों की मौत इलाज के दौरान ले जाते वक्त हुई। तीन घायलों को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रामपुर हरी थाना क्षेत्र के समीप की है। गाड़ी में करीब 11 लोग सवार थे। सभी मृतक रुन्नीसैदपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मची है। बोलेरो चालक की गाड़ी ड्राइव करने के दौरान आंख लग गई और गाड़ी सामने खड़ी ट्रक से जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें