एक लाख उद्यमियों की ऋण सहायता स्वीकृत, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम सूरज पोर्टल किया लॉन्‍च

0
32

मीडिया सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधान मंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोज़गार आधार जनकल्याण (पीएम-सूरज) पोर्टल लॉन्च किया है। इसके साथ ही वंचित वर्गों के 1 लाख उद्यमियों को ऋण सहायता स्वीकृत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमस्ते योजना के तहत सफाई मित्रों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित किए हैं। राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में देशभर से लगभग 525 जिले के हितग्राही जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राहियों से संवाद भी किया।

जानकारी के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, आज गरीबों के हक़ का पैसा सीधे उनके खातों में पहुँचता है। कांग्रेस ने देश के विकास में कभी भी वंचित वर्ग के महत्व को नहीं समझा। कांग्रेस कभी नहीं चाहती की वंचित, दलित वर्ग के लोगों का जीवन आसान बने और वें लोग विकास की राह पर आगे बढ़ें। एससी, एसटी, ओबीसी और वंचित वर्ग को आगे लाने के लिए हमारी सरकार हर तरह से प्रयास कर रही है। जबकि पिछली सरकार में लाखों-करोड़ रुपये के घोटाले किए गए। हमारी सरकार ये पैसा दलित, वंचित के कल्याण और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है।

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सब से अलग नहीं हूं, मैं आप में ही अपना परिवार देखता हूं। इसलिए जब मुझे विपक्ष के लोग गाली देते हैं और कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, तो सबसे पहले मुझे आप लोगों की ही याद आती है। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं, जब आप कहते हैं कि ‘मैं हूं मोदी का परिवार’। 2014 में हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के विजन के साथ काम करना शुरू किया।

उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों ने सरकार से उम्मीद छोड़ दी थी, सरकार उनके पास पहुंची और देश के विकास में उन्हें भागीदार बनाया। पिछली सरकार में लाखों-करोड़ रुपये के घोटाले किए गए। हमारी सरकार ये पैसा दलित, वंचित के कल्याण और देश के निर्माण के लिए खर्च कर रही है। उन्होंने का आपका मोदी जब दलित, वंचित समाज की सेवा के लिए कुछ भी करता है, तो विपक्षी गठबंधन वाले चिढ़ जाते हैं। कांग्रेस वाले कभी नहीं चाहते कि वंचित वर्गों के लोगों का जीवन आसान बने। उन लोगों को पता है कि अगर युवा आगे आए तो इनकी परिवारवादी राजनीति बंद हो जाएगी।

इंदौर में हुआ पीएम सूरज पोर्टल कार्यक्रम :

मध्यप्रदेश के इंदौर में भी पीएम सूरज पोर्टल कार्यक्रम आयोजित किया गया। पीएम मोदी ने यहाँ के हितग्राही नरेंद्र सेन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटिक शामिल हुए। वहीं धार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए थे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here