हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने पहले दौरे पर दिल्ली पहुंच गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश के सियासी हालातों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद सीएम नायब सैनी ने कहा कि सबको साथ लेकर मजबूती से हरियाणा को आगे ले जाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे आशीर्वाद दिया है। मनोहर लाल के नेतृत्व में जो हरियाणा की छवि बनी है उन सब बातों को आगे बढ़ाना है। बता दें कि, अब वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। मुलाकात के दौरान वह मंत्रिमंडल के विस्तार और 5 कैबिनेट मंत्रियों के विभागों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दूसरे केंद्रीय मंत्रियों से भी उनके मिलने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद हरियाणा के निवनियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है “प्रधानमंत्री से कई विषयो को लेकर बात हुई। पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व सीएम मनोहर लाल के कामों को हमें आगे बढ़ना है। हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट पर जीत के साथ ही केंद्र में हम फिर से सरकार बनाएंगे। सबको साथ ले कर के हरियाणा को विकास की गति और आगे ले जाना है। सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचना है।”
हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण के बाद आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
सशक्त और समृद्ध हरियाणा के विराट संकल्प की सिद्धि के लिए सबको साथ लेकर चलने का उन्होंने मंत्र दिया। pic.twitter.com/bnsmfxAkRD
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) March 14, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें