मुंबई: महाराष्ट्र में उत्पन्न सियासी घमासान के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कल रात में ही सीएम के सरकारी निवास ‘वर्षा’ से ‘मातोश्री’ पहुँच गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की MVA सरकार का नेतृत्व कर रहे उद्धव ठाकरे की सरकार पर ख़तरे के बादल गहरे होते जा रहे है। खबर है कि आँकड़ों का गणित उनके पक्ष में अभी नज़र नहीं आ रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वे कल रात में प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी आवास ‘वर्षा’ से ‘मातोश्री’ पहुँच गये हैं।