मनोज बाजपेयी को आखिरी बार फिल्म ‘जोरम’ में देखा गया था, जो बीते साल 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मीडिया की माने तो, अब मनोज फिल्म ‘भैया जी’ में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान अपूर्व सिंह कार्की को सौंपी गई है। ‘भैया जी’ से मनोज की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें अभिनेता का धांसू अवतार देखने को मिला। फिल्म को रिलीज तारीख भी मिली गई है।
‘भैया जी’ 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘आ गए हैं वो।’ भैया जी’ के जरिए मनोज बतौर निर्माता अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अभिनेता के साथ उनकी पत्नी शबाना रजा भी इस फिल्म की निर्माता होंगी। फिल्म के संवाद और पटकथा दीपक किंगरानी ने लिखे हैं।
आ गये है वो!#BhaiyyaJi in cinemas on 24th May. Teaser out on 20th March at 2:42pm. #DesiSuperstar @Suvinder_Vicky @jatinact @sharmamatvipin @zyhssn @apoorvkarki88 @vinodbhanu #KamleshBhanushali @iamsameksha @OswalShael #ShabanaRazaBajpayee @VikramKhakhar @DeepakKingrani… pic.twitter.com/IZYQ4uZAJe
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) March 14, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें